हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। र्इंट भट्ठा यूनियन की बैठक रविवार को जंक्शन में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से भट्टा संचालकों ने भाग लिया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा आगामी वर्ष की कार्यकारणी के विस्तार पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुरेंद्र तिवाड़ी नगराना को जिलाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा जिसे सदन ने सर्मथन देते हुए सुरेन्द्र तिवाड़ी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों ने सुरेन्द्र तिवाड़ी का माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर नोहर तहसील अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भादरा से मदन माली, टिब्बी से शिवभगवान बंसल, संगरिया से दुर्गादत अग्रवाल, पीलीबंगा जगदीश, रावतसर से प्रेम सिंह सुड्डा गोलूवाला से सोहन थोरी, रामकुमार सहारण, कालूराम जाखड़ आदि मौजूद थे।