श्रीगंगानगर
इन दिनों इलाके में सुबह और रात को तेज सर्दी पड़ रही है। वहीं दोपहर में धूप से कुछ राहत मिलती है। हालांकि दोपहर में भी धूप में ठंडक घुली रहती है, इसके बावजूद लोग पार्कों और छतों पर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को वर्ष के आखिरी दिन भी कुछ ऐसे ही हालात रहे। सुबह दिन की शुरुआत तेज सर्दी के साथ हुई। इस दौरान सड़कों पर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे। शहरी इलाके में सड़कों पर निकले लोग ठिठुरते दिखे वहीं ग्रामीण अंचल में कोहरे का असर भी रहा।
दोपहर में सड़कों पर रौनक
दोपहर में धूप निकलने से सड़कों पर रौनक दिखी वहीं पार्कों में भी बच्चे खेलने निकले। शाम करीब पांच बजे तक सड़कों पर लोगों की आवाजाही रही लेकिन इसके बाद इसमें कमी आने लगी। शाम ढ़लने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा।
तापमान छह डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार सुबह मिनिमम टेंप्रेचर छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को यह 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ऐसे में टेंप्रेचर मामूली बढ़ा है लेकिन इसका मौसम पर कोई असर नहीं दिखा। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि अगले छह दिन में सर्दी बढ़ सकती है। छह जनवरी के आसपास इलाके में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनेगा और यह हलकी बूंदाबांदी का कारण बन सकता है।