सुबह कोहरे के बाद दोपहर को खिली धूप, फिर भी छूटी धूजणी
by seemasandesh
दिन में भी पड़ रही रात जैसी सर्दी, 7 जनवरी से राहत मिलने की उम्मीद हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नए साल के चौथे दिन भी कड़ाके की सर्दी से सितम ढहाया। सुबह छाए कोहरे ने परेशान किया तो दोपहर को धूप खिलने के बावजूद चली सर्द हवाओं ने कंपकंपी छुड़ाई। सुबह देर तक बुजुर्ग-बच्चे घरों में दुबके रहे। लोगों के हाथ-पांव सुन पड़ गए। चौक-चौराहों पर लोग अलाव तापते नजर आए। कड़ाके की सर्दी से दिनचर्या भी बुरी तरह से प्रभावित हुई। इससे पहले मंगलवार रात्रि को ही क्षेत्र को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया। बुधवार सुबह भी छाए कोहरे के कारण आमजन का जनजीवन प्रभावित रहा। शहर व कस्बों की तुलना में गांवों में घना कोहरा होने के कारण सबसे अधिक वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रही। वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। वहीं सर्दी का असर बढ़ने से किसानों के चेहरों पर चमक देखी जा सकती है। इस सर्दी से फसलों को काफी फायदा होगा और उत्पादन भी अधिक होगा। रबी की फसलों में सर्दी की वजह से नमी रहती है और नमी से फसलों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। सर्दी का टॉर्चर न केवल रात में बल्कि दिन में भी उतना ही है। हनुमानगढ़ में तो दिन में भी रात जैसी सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को यहां दिन का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिनभर कोहरा छाने और सर्द हवाएं चलने दिनभर जबरदस्त ठिठुरन रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की इस सर्दी से अब लोगों को 7 जनवरी से राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि इस दिन एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बंेस एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से तापमान बढ़ने लगेगा और उत्तर से सर्द हवाएं आनी रुक जाएंगी। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में 7 जनवरी तक शुष्क मौसम की संभावना है। 6-7 जनवरी को क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। आगामी दो से तीन दिन घने का दौर यथावत रह सकता है। 6 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो सकती है। चार दिनों में अधिकतम तापमान 18.0 से 20.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.0 से 4.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 11-39 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 6.0 से 8.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।