Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सीवरेज लाइन बिछाने के बाद भी आज तक नहीं हो पाए कनेक्शन

सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर।
शहर में सीवरेज पानी निकासी के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सीवरेज लाइनें बिछाई गई। इसके साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भी बनाया गया। परन्तु महादेव नगर में बनाए एसटीपी को लोगों से घरों से सीवरेज कनेक्शन के माध्यम से पूरी तरह नहीं जोड़ा गया। जानकारी अनुसार सीवरेज प्रथम चरण में यूईएम इन्वायरो टेक कम्पनी ने नेहरा नगर सहित पुराना वार्ड 33, 34, 35, 36, 37 व 38 में वर्ष 2012-13 में सीवरेज लाइन डाली। इसके बाद यहां सीवर कनेक्शन का काम शुरू किया गया।