Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 जनवरी से

अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन सोमवार से प्रारंभ होंगी। यह 14 फरवरी तक कराई जाएंगी। इसको लेकर बोर्ड निर्देश जारी कर दिए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा 2 जनवरी से 14 फरवरी तक कराई जाएंगी। बोर्ड के अजमेर, दिल्ली ईस्ट, पंचकुला, गुवाहाटी, प्रयागराज, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम बैंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन में 10वीं और 12वीं के 34 लाख से ज्यादा नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी 2023 की वार्षिक परीक्षा देंगे।