हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज). बाल कल्याण समिति द्वारा जंक्शन क्षेत्र में बालश्रम कर रहे पांच बच्चों को दस्तयाब करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान एक बच्चे ने सीडब्ल्यूसी टीम को बताया कि उसकी मां छोड़कर कहीं चली गई, पिता बेड पर हैं। परिवार का खर्च व पिता की दवाओं के लिए कबाड़ एकत्रित कर उसके बचे पैसे जुटा रहा है।
कार्रवाई के बाद बाल कल्याण समिति ने पांचों बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। प्रेमचन्द शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 10-11 साल के पांच बच्चे घर-घर जाकर कबाड़ एकत्रित कर रहे हैं। सूचना मिलने पर समिति ने बच्चों को दस्तयाब कर बालश्रम के कारणों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत कमजोर है। रोटी की व्यवस्था करने के लिए घरवाले बालश्रम करवा रहे हैं। इस पर बच्चों के माता-पिता से समझाइश की भविष्य में ऐसा किए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बच्चे अभिभावकों के सुपुर्द कर दिए गए। एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि एक बालक की मां कहीं अन्यत्र चली गई है। उसके पिता बीमार हैं जो बेड पर हैं।