अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने अमेरिकी शो ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्ज़न की शूटिंग को लेकर कहा है, “सेट पर हर दिन खुशी, रोमांच और संतोष से भरपूर होता है।” उन्होंने कहा, “यह (शूटिंग) कठिन ज़रूर है लेकिन एक महिला होने के नाते मैं संतुष्ट हूं कि ऐक्शन सीन कर रही हूं। अच्छी बात है कि…हीरोइन को बचाने हीरो नहीं आएगा।”