Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों की ओर से गलत तरीके से पानी की बारी चलाने का आरोप लगाते हुए चक 20 एसएसडल्यू के किसानों ने गुरुवार को जिला कलक्टर के नाम तहसीलदार दानाराम मीणा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि चक 20 एसएसडब्ल्यू के किसान नदसिंह पुत्र गोपालराम, उदयसिंह पुत्र गोपालराम, शैलेन्द्र कुमार व सरजीत सिंह की कृषि भूमि की पानी की बारी का हक चक 5 एफटीजी में बनता है लेकिन पटवारी, सहायक अभियंता व जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष के सहायक मिलकर इन किसानों की पानी की बारी चक 20 एसएसडब्ल्यू में अपने चहेते किसानों के लिए चला रहे हैं। इसके साथ-साथ चक 5 एफटीजी से भी इन किसानों की कृषि भूमि सिंचित हो रही है। इस संबंध में अनेकों बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन हर बार तारीख देकर नाजायज रूप से सिंचाई करवाई जा रही है। इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि किसानों को उनके हक का पानी नहीं मिला तो और गलत तरीके से दूसरे किसानों के खेतों में फसलें सिचिंत होती रही तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में अवैध तरीके से अपनी फसलों को पानी लगाने वाले किसानों व भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर प्रकाश रोझ, महावीर, दिलबाग सिंह, रूपराम, संदीप, महावीर, सुखविन्द्र, दौलतराम, रोशन सिंह, बलदेव सिंह, गुरलाल सिंह, धर्मसिंह, महेन्द्र सहित कई किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *