नई दिल्ली
विराट कोहली की सेना ने दक्षिण अफ्रीका में ऐतिसासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। टीम इंडिया ने इसे 113 रन से अपने नाम कर लिया। इस साल ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स और ओवल में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम की ये आठवीं जीत है। उसने पाकिस्तान को साल के अंत में पीछे छोड़ दिया।
इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमों में टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने 14 मैच खेले हैं और आठ जीते हैं। कोहली की टीम को तीन मैचों में हार मिली है। तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान की बात करें तो उनसे नौ मैच खेले हैं और सात जीते हैं। बाबर आजम की टीम भारत से एक मैच कम हारी है। उसे दो मुकाबलों में शिकस्त मिली है।
एशेज में खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की टीम इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर है। उसने 15 मैच खेले हैं। चार में जीत और नौ में हार मिली है। दो टेस्ट मैच में ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली टीम है। उसके बाद भारत ने 14 टेस्ट खेले हैं।
जीत के मामले में इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर है। उसने सिर्फ पांच टेस्ट खेले हैं। उसे तीन मुकाबलों में जीत मिली है। एक में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम जीत के मामले में काफी पीछे है। वह पांचवें नंबर पर काबिज है। उसने छह मैच में तीन जीते है। एक में हार मिली और दो ड्रॉ रहे हैं।