श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। श्री अरोड़वंश सेवा ट्रस्ट (रजि.) की ओर से हनुमानगढ़ रोड स्थित निकुंज पैलेस में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला मुख्य अतिथि थे। बड़ी संख्या में अन्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्ष तरुण अरोड़ा ने बताया कि 13 कन्याओं का विवाह करवाया गया। इनमें 9 जोड़ों का आनंद कारज कालूवाला स्थित गुरुद्वारे में हुआ जबकि 4 जोड़ों का हिन्दू रीति से विवाह पैलेस में हुआ। सभी जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। विभिन्न संस्थाओं का इस आयोजन में सहयोग रहा।