Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

साध-संगत ने रोपे तीन सौ पौधे

  • ग्राम पंचायत सरपंच के आग्रह पर किया पौधारोपण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    ब्लॉक की साध-संगत ने रविवार को ग्राम पंचायत रोड़ांवाली के कब्रिस्तान में तीन सौ पौधे लगाए। ग्राम पंचायत सरपंच के आग्रह पर हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत ने पावन एमएसजी भण्डारे के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इससे पहले पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पौधारोपण करने पर ग्राम पंचायत सरपंच ने पूज्य गुरुजी व साध-संगत का कोटि-कोटि आभार जताया। इस मौके पर 85 मैम्बर सुमन कामरा इन्सां, 15 मैम्बर हुक्माराम इन्सां, हिम्मतराम इन्सां, श्यामलाल गर्ग इन्सां, गोपाल डोडा इन्सां, सन्दीप इन्सां, प्रेम इन्सां, सुरेश मरेजा इन्सां, अशोक मदान इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।