सात दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं, मार्केट बंद रख धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
by seemasandesh
थाना प्रभारी से मिले बैजनाथ सागरमल बिहाणी ट्रस्ट धर्मशाला के दुकानदार हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड स्थित सागरमल बैजनाथ ट्रस्ट धर्मशाला की भूमि हड़पने की नीयत से ट्रस्ट का रिकॉर्ड व अन्य सामान खुर्दबुर्द कर धोखाधड़ी करने के संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में सात दिन पहले सौंपे गए परिवाद पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई न करने से दुकानदारों में आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बैजनाथ सागरमल बिहाणी ट्रस्ट धर्मशाला के दुकानदारों ने जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी से मुलाकात की।