Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सांसद बालक नाथ का स्वागत

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। आॅल इंडिया नाथ सम्प्रदाय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अलवर लोकसभा क्षेत्र से सांसद महंत बालक नाथ का हनुमानगढ़ टाउन धान मंडी में फर्म बद्रीप्रसाद दीनदयाल सराफ पर व्यापारियों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर दुष्यंत सराफ ने कहा कि महंत बाबा बालकनाथ का हमेशा से ही हनुमानगढ़ से जुड़ाव रहा है। वे समय-समय पर मंडी में आते रहते हैं। इस दौरान व्यापारियों ने सांसद बालक नाथ को मंडी से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवा समाधान की मांग की। इस मौके पर नरेश सराफ, दिनेश सराफ, मुरारीलाल सराफ, रमाकांत, रमन सराफ, अजय सराफ, नगर परिषद के पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, सुभाष सिंगला, शिवम, तन्मय, दर्शन गर्ग, अमृतलाल गर्ग, जसवंत गोयल, डॉ. एमपी शर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद थे।