सहदेव दिरदो हाल ही में एक एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए है। जख्मी हालत में तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सहदेव का बसपन का प्यार गाना खूब पॉपुलर हुआ था, जिसके बाद उन्हें रैपर बादशाह के साथ भी स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। एक गाने के बाद से ही सहदेव लाइमलाइट से दूर हो गए थे, लेकिन ये पहली बार नहीं था जब कोई वायरल सेंसेशन अचानक फैमस होकर अचानक सबकी नजरों से दूर हुआ है-
रानू मंडल- एक प्यार का नगमा है
लता मंगेश्कर का गाना गाकर रातों-रात फैमस हुईं रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने काम दिया था। रानू ने हिमेश के साथ तेरी-मेरी कहानी गाना गाया था। उन्हें कई शोज और इवेंट में भी बुलाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके बिगड़े रवैये के कारण लोगों ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। अब वायरल सिंगर दोबारा गरीबों की तरह जिंदगी गुजार रही हैं।