Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सवेरे-सवेरे अपराधियों के 489 घरों में दबिश

सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर।
प्रदेश में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं और लोगों में कानून के प्रति कम हो रहे विश्वास को देखते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू कर दिया है। अब अपराधियों को उन्हीं की भाषा में समझाने और उनमें कानून के प्रति के डर पैदा करने के लिए लगातार इनकांउटर के साथ मुलजिमों में यहां औचक दबिश दी जा रही है। इस अभियान को पुलिस ने आॅपरेशन फ्लश आॅउट का नाम दिया है। इसी फ्लश आॅउट के चलते पुलिस की 240 टीमों में शनिवार सवेरे-सवेरे 489 स्थानों पर दबिश देते हुए बड़ी संख्या में अवैध हथियार, नशीले पदार्थों के साथ नकदी और वाहनों के अलावा फरार और वांछित अपराधियों को पकड़ा है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने इस कार्यवाही से पूर्व आलाधिकारियों से पूर्व किसी को सूचना नहीं दी गई। ताकि इसकी भनक अपराधियों को ना लगे। ऐसे में अभियान को लेकर केवल आलाधिकारियो को ही ब्रीफ किया गया। इसके बाद शनिवार बड़े तड़के पुलिस जवानों को इकट्ठा कर उन्हे ब्रीफ कर जिले भर में सुबह 6 बजे एक साथ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। इसके लिए 1 हजार पुलिस कर्मियों की 240 टीमें बना 489 स्थानों पर दबिश दी गई। जब पुलिस अपराधियों के घरों में पहुंचे तो कई अपराधी गहरी नींद में मिले। सुबह-सुबह पुलिस कर्मियों ने उन्हें जगाया तो वे चौक गए। कार्यवाही में कई स्थानों पर डॉग स्क्वॉड का भी सहारा लिया गया।