जयपुर. बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार जीत की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘चंगेज’ इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जीत अपनी को-एक्टर सुष्मिता चटर्जी के साथ जयपुर आए। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी सफर और आगामी फिल्म पर चर्चा की। सलमान की फिल्म के साथ रिलीज के सवाल पर उन्होंने कहा कि सलमान खान बहुत बडे स्टार है, मेगा स्टार है। हम यह उम्मीद भी नहीं करते कि हमें स्क्रीन ज्यादा मिलेगी, लेकिन यह जरूर है कि फिल्म लोगों काे पसंद आई तो स्क्रीन बढ जाएगी। यह फिल्म हर शहर में रिलीज हो, कुछ तो सिनेमा मिले, यही हम प्लान कर रहे है। हमारी फिल्म में शताफ फिगार और रोहित बोस रॉय जैसे कलाकार है। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार का जीत का पूरा नाम जितेंद्र मदनानी हैं, लेकिन फिल्मों में वह जीत के नाम से जाने जाते हैं।
राजस्थान में पैलेस ऑन व्हील्स का सफर करना चाहते है
जीत ने कहा कि राजस्थान हमारी पसंदीदा जगह रहा है। मैं पहली बार पैन इंडिया अपनी फिल्म को रिलीज कर रहा हूं। यह हिन्दी में सभी शहरों में रिलीज होगी। राजस्थान में मेरी पर्सनल इच्छा यहां की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स में सफर करने की है। यहां मैं फैमिली के साथ आने की सोच रहा हूं, यहां ट्रेवल करना मेरी विश लिस्ट में है। फैमिली के साथ प्लान भी किया हुआ है। इसमें हम जैसलमेर के डेजर्ट भी जाना चाहते है।
अभी हम प्रमोशन के लिए जयपुर आए है और रात को हमने यहां दाल, बाटी चूरमा का लुत्फ उठाया। यह स्वाद आज तक नहीं चखा था। यहां की संस्कृति बेहद खास है, यहां के कण-कण में इतिहास और कल्चर की झलक देखने को मिलती है।
पहली बार खाई मसाला बाटी
सुष्मिता चटर्जी ने कहा कि यहां हमे सादा बाटी और मसाला बाटी खाई। मसाला बाटी पहली बार हम इस तरह से देख रहे थे, यह हमारे लिए यूनीक थी। इसे खाने के बाद राजस्थान के रॉयल अंदाज की तस्वीर दिखने लग गई थी। एक्टर्स इस तरह का हैवी खाना नहीं खाते, लेकिन हमने अपने सारे नियम तोडकर यह खाना खत्म किया।
बाहुबली रीजनल सिनेमा की प्रेरणा
जीत ने कहा कि साउथ की बाहुबली ने पूरे देश में बदलाव लाया और यह बहुत खास रहा है एक-एक रीलनल सिनेमा वालों के लिए। यह बदलाव बहुत जरूरी था। कोविड के दौरान लोगों ने ओटीटी के जरिए ऐसा कंटेंट देखा, जो सिनेमा से अलग था और कहानियों में नयापन था। यही कारण था कि नई कहानियों को जगह मिली। टैलेंट को प्लेटफॉर्म मिलने लगा। सिनेमा बनाने वालों की सोच बदली और दर्शकों के नजरिए से कहानी बनाने लगे। रीजनल को बडा एक्सपोजर मिला, इनके प्रति लोगों की सोच बदल गई। कोरियन म्यूजिक इतना पसंद आया कि पूरे वर्ल्ड में यह बदलाव दिखा। रीजनल के प्रति लोगों का प्यार बढा है। साउथ के साथ अब अन्य इंडस्ट्री भी ग्रो कर रही है।