‘बिग बॉस 15’ के हालिया एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले की जमकर खिंचाई करते नजर आए। सलमान खान ने उन्हें सूखा हुआ नाना पाटेकर तक कह डाला। शो में सिद्धार्थ निगम और जन्नत जुबैर का स्वागत करने के बाद सलमान ने उनकी तारीफ करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अभिजीत की तरफ रुख किया और कहा, “डांस का डी, म्यूजिक का एम और संगीत का एस भी नहीं जानते। वो जो सूखे हुए नाना पाटेकर हैं, उसको नहीं आता।” उसके बाद सलमान ने अभिजीत की सिंगिंग स्किल्स के मजे लेते हुए कहा, “घर में एक फ्यूचर PMS हैं। PMS मतलब प्राइम मिनिस्टर सिंगर।”