Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सलमान खान की ‘टाइगर-3’ का दिल्ली शेड्यूल आगे बढ़ा, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ इस हफ्ते OTT पर नहीं होगी रिलीज

सलमान खान स्टारर ‘टाइगर-3’ का दिल्ली शेड्यूल अब पोस्टपोन हो गया है। देश में बढ़ते कोविड मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे के चलते मेकर्स ने फिल्म के शेड्यूल को आगे बढ़ाया है। सूत्र ने बताया, “बड़े आउटडोर शेड्यूल प्लान करने का ये सही समय नहीं है। ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। नई दिल्ली में बढ़ते कोरोना को देख फिल्म के 15 दिन के शेड्यूल को आगे टाला गया है। ये 12 जनवरी से शुरू वाला था। अब इस शेड्यूल को बाद में एक्जीक्यूट किया जाएगा।”

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को इस हफ्ते OTT पर नहीं किया जाएगा रिलीज
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 हफ्ते हो गए हैं। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही है। इस बीच हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के हिंदी वर्जन को अगले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म के हिंदी वर्जन को अगले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की खबरें गलत हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए मेकर्स ने अब तक कोई डेट फाइनल नहीं की है। पोस्ट में तकण ने यह भी बताया की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट तब फाइनल नहीं की जाएगी, जब तक इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी नहीं आ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *