Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज

  • सर्वसम्मति न बनने पर चुनाव करवाने पर भी दोनों अध्यक्षों ने जताई सहमति
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन धानमंडी के व्यापारियों की संस्था फूडग्रेन मर्चंेटस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर घनश्याम भादू का सर्वसम्मति से चुनाव करने के साथ पैदा हुए विवाद को अब सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझाने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए एसोसिएशन के सदस्य व्यापारियों की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का चुनाव करने पर विचार चल रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर बैठक में सर्वसम्मति नहीं बनी तो चुनावी प्रक्रिया के जरिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्वाचित किया जाएगा। इसके लिए एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष आशीष हिसारिया व नए चुने गए अध्यक्ष घनश्याम भादू ने सहमति जता दी है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस विवाद को सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझा लिया जाएगा। उधर, इस विवाद के बीच सोमवार को एसोसिएशन के नए अध्यक्ष घनश्याम भादू टाउन की धानमंडी स्थित फूडग्रेन मर्चंेटस एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय पर ताला लटक रहा था। इस पर भादू ने वर्तमान अध्यक्ष आशीष हिसारिया को मौके पर बुलाया। इसके बाद कार्यालय में दोनों अध्यक्षों में व्यापारियों की मौजूदगी में सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई। इसमें दोनों अध्यक्षों ने बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव करने व बैठक में सर्वसम्मति नहीं बनने पर चुनावी प्रक्रिया के जरिए पदाधिकारी चुने जाने पर सहमति दी। फूडग्रेन मर्चंेटस एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष हिसारिया ने बताया कि एसोसिएशन के चुनाव 5 दिसम्बर को करवाए जाने निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। आरओ की ओर से चुनावी प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गई है। एसोसिएशन के वर्तमान में करीब 335 सदस्य हैं। एसोसिएशन के सभी व्यापारी सदस्यों का मानना है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी करवा ही नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाए। हिसारिया ने घनश्याम भादू को एसोसिएशन का नए अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को पूरी तरह असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि स्वयं भादू की भी उनसे सौहार्दपूर्ण माहौल में बात हुई। भादू ने भी चुनाव करवाने की बात पर सहमति जताई। हिसारिया ने दावा जताया कि उन्हें व्यापारी सदस्यों का पूर्ण बहुमत हासिल है। हिसारिया के अनुसार जिस दिन घनश्याम भादू को अध्यक्ष चुना गया उस दिन हुई बैठक में कुल 50 व्यापारी मौजूद थे। उनमें से भी 10 जने अन्य संस्थाओं के सदस्य थे। साथ ही हिसारिया ने कहा कि यह व्यापारियों का आपसी मामला है। इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *