बीकानेर
बीकानेर में नगर निगम की लापरवाही के चलते सैलानियों के सामने शहर की खराब तस्वीर जा रही है। जिस कोटगेट को देखने के लिए देशभर से हर रोज सैलानी पहुंचते हैं, वहां गुरुवार सुबह से गंदे पानी का नाला बह रहा है। ये गंदा पानी परकोटे की सीवरेज का है, जा न शहर की गंदी तस्वीर पर्यटकों के सामने पेश कर रहे हैं। गुरुवार को तो घंटों गंदा पानी इस मार्ग पर बहता रहा।
दरअसल, बीकानेर परकोटे के भीतर का सीवरेज पानी केईएम रोड से होते हुए आगे निकलता है। कहीं सीवरेज खराब होने की स्थिति में पानी ओवर फ्लो होता है और बाहर मुख्य मार्ग पर बहने लगता है। गुरुवार सुबह नौ बजे से कोटगेट, केईएम रोड से होते हुए सार्दुलसिंह चौराहे तक सड़क पर पानी बाढ़ की तरह बढ़ रहा था। भारी मात्रा में आए पानी और गंदगी के कारण दुकानदार दुकान नहीं खोल सके। वाहनों की आवाजाही में भी भारी परेशानी हुई।