अलवर
कभी टाइगर विहीन हो चुके सरिस्का के जंगलों में एक बार फिर टाइगर की साइटिंग होने लगी है। पिछले दिनों यहां घूमने आए पर्यटकों और एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों को दो टाइग्रेस, एक टाइगर सहित कई वन्यप्राणी देखने को मिले।
सरिस्का में टाइग्रेस देखकर टूरिस्ट्स की खुशी का ठिकाना नहीं था। टूरिस्ट्स को पहले दो फीमेल टाइगर एक जगह दिखीं। पास में ही एक टाइगर भी एनिकट में पानी पीने के लिए पहुंचा। वहीं, दोनों फीमेल टाइगर ट्रैक पर मस्ती करते दिखी। गौरतलब है कि सरिस्का में रणथंभौर नेशनल पार्क से टाइगर शिफ्ट किए गए थे।