Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
सरपंच पुत्र ने कनिष्ठ सहायक के साथ किया दुर्व्यवहार!
by seemasandesh
जरूरी दस्तावेज भी घर ले जाने का आरोप, बीडीओ से की शिकायत हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत दो केएनजे में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने ग्राम पंचायत सरपंच के पुत्र पर दुर्व्यवहार करने व जरूरी दस्तावेज घर ले जाने का आरोप लगाया है। कनिष्ठ सहायक ने बुधवार को इसकी लिखित शिकायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी से की है। ग्राम पंचायत दो केएनजे के कनिष्ठ सहायक रणवीर सिंह के अनुसार वह ग्राम पंचायत दो केएनजे में 10 अगस्त 2020 से कार्यरत है। वह ग्राम पंचायत का मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य कार्य कर रहा है। ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और कम्प्यूटर आॅपरेटर के अलावा अन्य स्टाफ नहीं है। मनरेगा का सारा कार्य वह खुद ही सम्पादित कर रहा है। रणवीर सिंह के अनुसार 15 अगस्त को सरपंच पुत्र रतन धवल ग्राम पंचायत कार्यालय में आया। उसके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गया। सरपंच पुत्र रतन धवल ने कहा कि जैसे वह कहे वैसे ही कार्य करना है, अपनी मर्जी से कोई कार्य नहीं करना। जब वह अवकाश स्वीकृत करे तभी अवकाश लेना है। ग्राम पंचायत में सुबह 9 बजे पहुंचना है। ग्राम पंचायत कार्यालय में उसके पूछे बगैर किसी को भी नहीं बैठाना। उसके मना करने पर किसी का कोई भी कार्य नहीं करना। जिसका वह कहे उसी का कार्य करना है। ग्राम पंचायत में किसी मेट या अन्य व्यक्ति से कार्य में सहायता नहीं लेनी है। अपना कार्य खुद करो किसी से नहीं करवाना है। मेटों को भी ग्राम पंचायत में नहीं आने देना। कनिष्ठ सहायक रणवीर सिंह के अनुसार उस दिन सरपंच पुत्र रतन धवल ग्राम पंचायत का उपस्थिति रजिस्टर, बीएलओ रजिस्टर, चुनाव से संबंधित फाइल और सर्वे रजिस्टर अपने घर ले गया और कहा कि रोजाना 9 बजे उपस्थिति उसके घर पर आकर लगानी है। बीएलओ और अन्य कोई भी कार्य नहीं करना है। कनिष्ठ सहायक ने आरोप लगाया कि सरपंच पुत्र रोजाना किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ दुर्व्यवहार करता है। ग्राम पंचायत से बाहर निकलने तक को कहा जाता है। एससीएसटी का केस करवाने की धमकी भी दी गई। इस कारण ग्राम पंचायत में आने वाले ग्रामीणों और अन्य व्यक्तियों के सामने वह खुद को असहज महसूस करता है। कनिष्ठ सहायक रणवीर सिंह ने ज्ञापन के जरिए बीडीओ से मांग की कि सरपंच पुत्र रतन धवल को ग्राम पंचायत का कार्यालय उपस्थिति रजिस्टर, चुनाव से संबंधित फाइल, सर्वे रजिस्टर, मतदाता सूची और अन्य दस्तावेज ग्राम पंचायत में वापस लौटाने के लिए पाबंद किया जाए।