बीकानेर
प्रदेश के महात्मा गांधी (एमजी) इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्री-प्राइमरी यानी नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी क्लासेज इसी महीने से लगाने की तैयारी हो गई है। ऐसे हर स्कूल में 25-25 बच्चों के लिए 3 क्लास रूम तैयार किए गए हैं। एडमिशन का प्रोसेस पूरा हो चुका है। फर्स्ट फेज में प्रदेश के जिला मुख्यालय पर चल रहे 33 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में इन कक्षाओं को शुरू किया जाएगा।
बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स के इंटरव्यू हो चुके हैं। प्रत्येक स्कूल में लेवल वन के दो टीचर दिए गए हैं। पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष निर्धारित की गई है। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आरएससीईआरटी द्वारा विशेष रूप से तैयार पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से लर्निंग मटेरियल तैयार किया जा रहा है। ये कक्षाएं प्रतिदिन 4 घंटे तथा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी।