चंडीगढ़ (वार्ता). पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सरकारी कार्यालयों का समय मौजूदा प्रात: काल नौ बजे से शाम पांच बजे से बदल कर प्रात: काल 7.30 से अपराह्न दो बजे तक करने का ऐलान किया।
इस फैसले का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि नयी समय-सारणी दो मई से लागू होगी और 15 जुलाई तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम में भयानक गर्मी के मद्देनजर यह फैसला आम लोगों को सरकारी कार्यालयों में अपने काम आसान ढंग के साथ करवाने के उद्देश्य के साथ लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला सभी सम्बन्धित पक्षों के विचार-विमर्श के बाद लिया गया है जिससे सभी की भलाई को यकीनी बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आम व्यक्ति अपने काम से छुट्टी लिए बिना सुबह के समय अपना काम करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी मुलाजिमों को भी सुविधा मिलेगी क्योंकि वह कार्यालयी समय के बाद सामाजिक कामों में शामिल हो सकेंगे। इसी तरह भगवंत मान ने कहा कि इससे मुलाजिम अपने बच्चों के साथ भी अधिक समय बिता सकेंगे क्योंकि बच्चों को भी उसी समय पर स्कूल से छुट्टी हो जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला पंजाब सरकार के सभी कार्यालयों पर लागू होगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इससे लगभग 300-350 मेगावाट बिजली की बचत करने में भी मदद मिलेगी क्योंकि बिजली का बड़ा हिस्सा सरकारी कार्यालयों में उपभोग हो रहा है। भगवंत मान ने कहा कि पी. एस. पी. सी. एल. के आंकड़ों अनुसार पावरकॉम पर पीक लोड दिन में दोपहर एक बजे के बाद शुरू हो जाता है।