Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

समाचार पत्र वितरकों ने की नि:शुल्क बीमा की मांग

-यूनियन के शिष्टमंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)।
समाचार-पत्र वितरक यूनियन ने नि:शुल्क बीमा के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने विधायक राजकुमार गौड़ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में यूनियन उपाध्यक्ष दीवानचंद कालड़ा, सचिव सुरेन्द्र सिंगल, उप-सचिव नरेश मेहता, कोषाध्यक्ष अशोक अदलखा, संगठन मंत्री रामआसरे गुप्ता, घीसाराम शर्मा, प्रचार-मंत्री सोनू कालड़ा, विजय गोयल, रिखीराज, राजीव, अरूण, बजरंग गोयल आदि शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी वितरक समाचार पत्रों का वितरण खुली गली में करते हैं। वितरण स्थल पर इनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होती। स्ट्रीट लाइट्स भी प्रात: 6 बजे बंद कर दी जाती है। इससे समाचार पत्र वितरकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार की ओर से भी उन्हें किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जाता। वितरण स्थल पर बैठने की व्यवस्था करवाने, इस स्थल के आसपास की स्ट्रीटलाईट्स को चालू रखवाने तथा राज्य सरकार की ओर से समाचार पत्र वितरकों को नि:शुल्क बीमा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। शिष्टमंडल ने विधायक को अवगत करवाया कि कोरोना काल में वितरकों ने कोरोना यौद्धा के रूप में कार्य किया और अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर समाचार पत्र वितरित किये ताकि आमजन अफवाहों से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *