Monday, February 17निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

समर्थन मूल्य पर समिति ने शुरू की मूंगफली खरीद

खाजूवाला (सीमा सन्देश)। बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद सोमवार से शुरू हुई। सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी व समिति के मुख्य व्यवस्थापक सांवरिया लाल पालीवाल ने खरीद शुरू करवाई। मूंगफली की पहली खरीद 28 केजेडी निवासी देवीलाल जाखङ और मूंग की आशाराम, भगवती देवी, कृष्ण लाल से शुरू की गयी। खरीद केन्द्र प्रभारी मूलचंद गजरा ने बताया कि सरकार द्वारा मूंगफली का समर्थन मूल्य 5550 रुपए और मूंग का 7275 रूपए निर्धारित किया गया है। प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल मूंग व मूंगफली की खरीद की जाएगी। समिति के अंतर्गत आने वाले खरीद केन्द्र पर मूंग के लिए 50 टोकन निर्धारित किए गए जो पूरे हो गए। ऐसे में बड़ी संख्या में किसान इनसे वंचित है। जिसे लेकर किसान मूंग खरीद के लिए टोकनों की संख्या और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ताकि मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचा जा सके। समिति मुख्य व्यवस्थापक सांवरिया लाल पालीवाल ने कहा कि किसान फसल बेचने के लिए आए तब इसे साफ-सुथरा करके लाए ताकि किसानों की फसलें खरीद की जा सके। इस मौके पर खरीद एजेंसी आर. के. ट्रांसपोर्ट कंपनी बीकानेर व किसान लुम्बाराम खीचड़, कमलेश विश्नोई सहित सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *