जयपुर
धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह को शनिवार को 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया। गया। करौली एसीबी के डिप्टी अमर सिंह के नेतृत्व में एक घंटे से कार्रवाई चल रही है। आरोपी ने गया प्रसाद नाम के परिवादी से छेड़छाड़ के मामले में नाम हटाने की एवज में रुपए मांगे थे। परिवादी ने करौली एसीबी में शिकायत की थी। टीम ने मामले का सत्यापन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। सब इंस्पेक्टर से ACB पूछता कर रही है।