Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सब्जी मंडी के फ्रूट कैरेट्स में लगी आग:फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने सवा घंटे मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

श्रीगंगानगर

शहर की नई सब्जी मंडी में रविवार को खाली फ्रूट कैरेट्स में जबर्दस्त आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसका धुआं और लपटे आसपास के इलाके को चपेट में लेने लगी। हादसे की जानकारी सब्जी मंडी में घूम रहे कुछ मजदूरों और पास की कॉलोनी गणगौर नगर के लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इन गाड़ियों ने करीब सवा घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन सौ से चार सौ फ्रूट कैरेट और कुछ रेहड़ियां जलकर राख हो गई। आग पर काबू पानी में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को करीब सवा घंटे का समय लगा।

फ्रूट कंपनी के पास लगी आग

आग लगने की घटना नई सब्जी मंडी के गणगौर नगर की तरफ कोने पर महालक्ष्मी फ्रूट कंपनी पर हुई। रविवार का दिन होने से मंडी में कोई व्यापारी नहीं था। मंडी में फ्रूट कैरेट्स में आग लग गई। महालक्ष्मी फ्रूट कंपनी के मालिक रवि कुमार पुत्र प्रेमकुमार ने बताया कि उनकी फर्म में फलों का बिजनेस होता है। रविवार को वे घर पर थे। छुट्‌टी का दिन होने के कारण मंडी में कोई काम नहीं था। उनकी फर्म के पास ही मंडी का कचरा एकत्र कर इसमें आग लगाई जाती है। रविवार को भी ऐसा ही किया गया। इसी दौरान तेज हवा चलने से जल रहे कचरे ने पास रखे फ्रूट कैरेट्स को चपेट में ले लिया।

गणगौर नगर के लोगों ने दी सूचना

नई सब्जी मंडी में पूर्व दिशा की तरफ की दीवार के पास ही गणगौर नगर कॉलोनी है। कॉलोनी के लोगों ने आग की लपटें और धुआं देखा तो उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक और आसपास के अन्य व्यापारियों को दी। इस पर मौके पर महालक्ष्मी फ्रूट कंपनी के मालिक रविकुमार और उनके पिता प्रेमकुमार पहुंचे। इन लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में बड़ी संख्या में खाली फ्रूट कैरेट और कई रेहड़ियां जल गईं।