Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सबालेंका ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

मेलबर्न (वार्ता). बेलारूस की एरिना सबालेंका ने शनिवार को आॅस्ट्रेलियाई ओपन के सांस रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में कजाकस्तान की एलिना रिबाकिना को हराकर करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।
रॉड लैवर एरिना पर ढाई घंटे से ज्यादा चले महिला एकल मुकाबले में सबालेंका ने गत विंबलडन चैंपियन रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी। पहला सेट हारने के बाद सबालेंका ने मुकाबले में शानदार वापसी की और मजबूत फोरहैंड से खेलते हुए रिबाकिना की मुश्किलें बढ़ाईं। सबालेंका ने तीसरे सेट में 5-4 की बढ़त लेने के बाद 40-30 पर मैच पॉइंट हासिल कर लिया। रिबाकिना गेम को 40-40 की बराबरी पर लाईं, लेकिन इससे वह सबालेंका की यादगार जीत को कुछ देर के लिये ही टाल सकीं।
सबालेंका ने पहली बार आॅस्ट्रेलियाई ओपन और ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इससे पहले उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन (2021) और अमेरिका ओपन (2021, 2022) में आया जहां उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सबालेंका हालांकि आॅस्ट्रेलियाई ओपन का महिला युगल खिताब 2021 में जीत चुकी हैं।