हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नया वर्ष जीवन में नया उल्लास लेकर आता है। जो व्यक्ति अपने जीवन में तीन विशेषताओं को धारण कर लेता है, उस व्यक्ति का पूरा वर्ष मंगलमय बन जाता है। चंद्रमा की तरह शीतलता, सूर्य की तरह तेजस्विता और बादल की तरह सरसता अपने जीवन में जो अपना लेता है। उस व्यक्ति का पूरा साल अपने आप ही मंगलमय बन जाता है। यह विचार हनुमानगढ़ जिले के पल्लू शहर में मां कल्याणी धर्मशाला के प्रांगण में नववर्ष के अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि भूपेंद्र कुमार ने व्यक्त किए।