Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सनी देयोल की Chup में बिग बी का कैमियो, दो दिनों में कमा लिए 5 करोड़

नई दिल्ली
आर बाल्की निर्देशित ‘चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी ठिक-ठाक कमाई  की है। ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म में थोड़ी गिरावट देखने तो मिली है लेकिन दूसरे दिन भी फिल्म की कलेक्शन एवरेज रही। 
साइको थ्रिलर फिल्म चुप में लोगों ने दिखाई दिलचस्पी 
चुप एक रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर फिल्म है। ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म मास्टर फिल्ममेकर गुरु दत्त और उनकी 1959 की क्लासिक फिल्म कागज के फूल को श्रद्धांजलि है। फिल्म की कहानी पुलिस ऑफिसर बने सनी देओल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हे फिल्म में मूवी क्रिटिक्स की हो रही हत्याओं के पीछे एक सीरियल किलर को ट्रैक करते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा एक्टर दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। 23 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को आपेनिंग डे पर नेशनल सिनेमा डे का भरपूर फायदा मिला। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने ₹3 करोड़ की कमाई की थी और शनिवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई है। इस तरह से आर बाल्की की इस फिल्म ने दो दिनों ₹5.13 करोड़ की कुल कलेक्शन कर ली है।