Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सनी देओल और दुलकर सलमान की Chup ने सिनेमाघरों में मचाया हल्ला

मुंबई
आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी फिल्म चुप (Chup) को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 23 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की तारीफ में लोगों ने कई ट्वीट्स किए हैं। वैसे ट्रेलर आने के बाद से फिल्म के चर्चे शुरू हो गए थे। यूट्यूब पर चुप का ट्रेलर अब तक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। चर्चा है कि पेंडेमिक के बाद सिनेमाघरों में शायद पहली बार इतनी भीड़ है। टिकट सस्ता होना भी इसकी एक वजह मानी जा रही है। बता दें कि सिनेमा डे का डिस्काउंट आज मिल रहा है। लोग 75 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकते हैं। बात करें चुप की तो आर बाल्की ने इसके प्रमोशन के लिए जो ट्रिक अपनाई थी वो भी काम कर गई है। फिल्म देखकर आ रहे लोग इसे गुरु दत्त को श्रद्धांजलि तो कुछ बॉलीवुड का कमबैक मान रहे हैं।
दुलकर सलमान और सनी देओल की फिल्म चुप सोशल मीडिया पर काफी हल्ला मचा चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडवांस बुकिंग में फिल्म के 1.5 लाख से ज्यादा टिकट बिक बिक गए थे। मूवी देखने के बाद दर्शकों ने इसकी तारीफ में ट्वीट्स किए हैं। फिल्म में लोग दुलकर सलमान की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अलग तरह के कॉन्टेंट की तारीफ भी हो रही है। फिल्म की रिलीज के पहले आर बाल्की ने इसके लिए जो प्रमोशनल स्ट्रैटजी रखी थी, उसने भी मूवी के पक्ष में काम किया।