बीकानेर
बीकानेर के पांचू एरिया में स्थित साधुना गांव में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों का शव मोर्चरी में रखा गया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम होगा।
नोखा से बाइक पर सवार होकर आ रहे चाचा-भतीजे गांव की ओर जा रहे थे। अचानक पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों वहां तड़फते रहे लेकिन टक्कर मारने वाले वाहन चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। चाचा भतीजा वहां सहायता के लिए तड़फते रहे और बाद में वहां दम तोड़ दिया। कुछ अन्य राहगीरों ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी, तो पुलिस पहुंची।
साधुना से एक किमी पहले सड़क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक पर सवार साधुना निवासी चुतराराम पुत्र लालूराम मेघवाल व पुखराज पुत्र जगदीश मेघवाल को टक्कर मार दी। जिससे चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर साधुना सरपंच प्रतिनिधि राधकिशन भाम्भू, पंचायत समिति सदस्य अशोक डूडी सहित ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई को दी। बाद में दोनों मृतको के शवो को पाँचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी लाया गया जहां बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।