अनूपगढ
अनूपगढ़ के गांव 6 पी के पास 1 अक्टूबर की रात आवारा पशुओं की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर जुटे प्रत्यक्षदर्शियों ने गंभीर घायल व्यक्ति को अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था।
अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उस 1 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पर फोटो पोस्ट कर पहचान करवाई। जिसमें पहचान कैलाश नायक निवासी 1 एलपीएम ढाणी समेजा कोठी के रूप में हुई थी।
दुर्घटना के समय घर व्यक्ति की पहचान नहीं होने पर एंबुलेंस के चालक के साथ घायल व्यक्ति कैलाश को अनूपगढ़ से श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया था। श्रीगंगानगर में घायल कैलाश के परिजन भी राजकीय अस्पताल पहुंच गए और गंभीर हालत होने के कारण बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया।
बीकानेर जाते समय रास्ते में ही कैलाश की मौत हो गई।कैलाश की मौत के बाद परिजन शव को अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल में ले आए। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।