श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य करने को लेकर सड़क की गई खुदाई में बीती रात को एक पीकअप पलट गई। गांव 4 एमएल के बस स्टेण्ड के पास हुए हादसे के कारण वहां वाहनों का जाम लग गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से पीकअप चालक को घायल हालत बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ मार्ग की किसान चौक से नेतेवाला तक सड़क चौड़ाई बढाने के लिए सड़क की एक तरफ खुदाई कर छोड़ रखा है। रात को एक चालक पीकअप में डीजे साउंड सिस्टम का सामान भरकर सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। 4एमएल बस स्टेण्ड के पास एक वाहन से ओवरटेक करते समय पीकअप पलट गई।