Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सचिन पायलट 17 से मैदान में उतरेंगे

-खेतड़ी से सभाओं की शुरूआत, हाईकमान को ताकत दिखाने की तैयारी
जयपुर (सीमा सन्देश)।
राजधानी में एक दिन के अनशन के बाद अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाईकमान को ताकत दिखाने की तैयारी कर ली है। वे 17 से मैदान में उतर रहे हैं। खेतड़ी से सभाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं। उनका प्रत्येक जिले में सभाओं का कार्यक्रम फाइनल किया जा रहा है। इन सभाओं के माध्यम से जुटने वाली भीड़ के माध्यम से वे हाईकमान व कांग्रेस के विरोधी दलों को भी अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। इसके साथ ही इन सभाओं के माध्यम से वे समर्थकों व जनता को चुनाव से पहले सक्रिय करने की तैयारी में जुट गये हैं। 17 को 11 बजे वे शाहपुरा के खरी में परमानंद धाम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद खेतड़ी के टीबा बसई में शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। जयपुर में अनशन के बाद राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने पहले जिस तेवर में बयान दिये थे, अब उनके तेवर बदल गये हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के दखल के बाद बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। इस प्रकरण को बिना कार्रवाई के लम्बित रखने का निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी से राजस्थान को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को राजस्थान के मामले को बहुत सावधानी से हैंडल करने की सलाह दी है। \