जयपुर
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट न आज दौसा जिले की सिकराय के निहालपुरा रामदेव मेले में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। इस अवसर सचिन पायलट ने युवाओं को दी नसीहत। पायलट ने कहा- मिलकर सभी का सम्मान करना चाहिए। यदि हम किसी को सम्मान दें या नहीं दें, लेकिन किसी का असम्मान नहीं करना चाहिए। पायलट ने दौसा जिले की सिकराय तहसील के निहालपुरा रामदेल मेले में कार्यक्रम को संबोधित किया। सचिन पायलट ने कहा कि बाबा रामेदव जी के मानवता एवं जीव दया के आदर्शो को हम सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। सचिन पायलट को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। पायलट ने कहा कि माताओं और बहनों का आशिर्वाद लेकर लक्ष्य को पाएंगे। आपके जीवन को सुरक्षित बनाएंगे। हालांकि, यह पूरी तरह धार्मिक कार्यक्रम था लेकिन जानकार इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रहे हैं। दौसा सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की कर्मभूमि रही है। राजेश पायलट दौसा से कई बार सांसद का चुनाव जीतकर केंद्र में मंत्री बने। उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट का जन्मदिन 6 सितंबर को है।
एक दिन पहले ही मना रहे हैं जन्मदिन
उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट का जन्मदिन 6 सितंबर को मना रहे हैं। कार्यकर्ता अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में जुटे हुए। अबकी बार एक दिन पहले जन्मदिन मनाया जा रहा है। 7 सितंबर से राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा शुरू हो रही है। पायलट समर्थकों ने राजधानी जयपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर दी है। माना जा रहा है कि मुख्य कार्यक्रम स्वर्गीय राजेश पायलट की कर्मभूमि दौसा में होगा। 7 सितंबर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है इसलिए पायलट उसमें शामिल होने कन्याकुमारी जाएंगे, इस वजह से जन्मदिन से एक दिन पहले समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है। बदले हालात के बीच इस बार पायलट के जन्मदिन पर जुटने वाली भीड़ के सियासी मायने हैं।