Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सऊदी समेत ओपेक+ देशों ने मई से तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल/दिन कटौती करने का किया एलान

सऊदी अरब समेत ओपेक+ देशों ने मई से 2023 के अंत तक तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल/दिन कटौती करने का एलान किया है। गौरतलब है, सऊदी अरब ने 5 लाख बैरल/दिन जबकि इराक ने 2 लाख बैरल/दिन, यूएई ने 1.44 लाख बैरल/दिन, कुवैत 1.28 लाख बैरल/दिन और ओमान ने 40,000 बैरल/दिन तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा की है।