घड़साना। कस्बे के संस्कृति स्कूल के 35 प्रतिभागियों ने कोच सुनील बिश्नोई उर्फ टोनी के नेतृत्व में श्रीगंगानगर आयोजित राज्य स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) अपनी भागीदारी निभाई। इसमें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों 210 प्रति भागियों ने भाग लिया। कोच सुनील बिश्नोई ने बताया कि संस्था व्यवस्थापक रमेश कुमार जांगिड़ तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप ढिल्लो तथा स्कूल कमेटी के उचित मार्ग दर्शन से प्रतिभागियों ने 14 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल, तथा 4 ब्रोज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रतिभा पीयूष 12 वी, जसविन संधू 5 वी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जिंदल कक्षा 12 वी ब्रोज मेडल प्राप्त किया है। राज्य स्तरीय प्रति. में शानदार प्रदर्शन कर वापस विद्यालय में पहुंचने पर टीम का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।