श्रीगंगानगर
संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शपथ समारोह रविवार को हनुमानगढ़ रोड के एक मैरिज पैलेस में हुआ। इसमें वक्ताओं ने व्यापार मंडल के कोरोना के समय दिए विशेष सहयोग को याद किया तथा समाज सेवा के कार्यों में व्यापार मंडल से इसी तरह सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया। व्यापारियों के हितों के लिए व्यापार मंडल के सहयोग को भी याद किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर जाकिर हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने व्यापारियों के सहयोग को सराहनीय बताया। विशिष्ट अतिथि एमएलए राजकुमार गौड़, नगर परिषद सभापति करुणा चांडक और पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल थे। अध्यक्षता सांसद निहालचंद ने की।
अध्यक्ष बोले, ‘हम व्यापारियों के लिए हमेशा तैयार’
अध्यक्ष् गुप्ता ने कहा कि वे व्यापारियों के लिए हमेशा तैयार हैं। एमएलए राजकुमार गौड़ ने श्रीगंगानगर क्षेत्र में व्यापारियों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि व्यापार मंडल की मांगें भी राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे। सांसद निहालचंद ने व्यापार मंडल को हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। इससे पहले कार्यक्रम में श्री जगदंबा अंध एवं मूकबधिर विद्यालय के स्वामी ब्रह्मदेव ने भी संबोधित किया।
इन्होंने ली शपथ
कार्यक्रम में प्रेसिडेंट तरसेम गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पवन बतरा, वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र गर्ग, महामंत्री नरेश सेतिया,सेक्रेट्री निश्चय जनवेजा, ट्रेजरार हरिओम लूथरा और निरीक्षक नरेंद्र चौधरी ने शपथ ली।