Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

संदीप लामिछाने पर लगा नाबालिग से रेप करने का आरोप, 17 साल की लड़की ने दर्ज कराई FIR

नई दिल्ली

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichanne) पर काठमांडू की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया है। 17 साल की लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लड़की ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लामिछाने ने दो बार कथित तौर उनका रेप किया। 

लामिछाने, इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेलने के लिए वेस्टइंडीज में हैं। उन्होंने इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं दिया है। नेपाल पुलिस ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “नेपाल पुलिस ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ कथित बलात्कार की शिकायत की जांच शुरू कर दी है।”