टाउन के जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल का रूप देने की मांग तेज, कल से जिला अस्पताल के समक्ष बेमियादी धरना शुरू करने की घोषणा हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय को ही राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल का स्वरूप देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने गुरुवार को जिला अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान अस्पताल में आने वाले नागरिकों से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर करवाए गए। संघर्ष समिति की मांग को सरकारी व निजी चिकित्सकों ने भी समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए। इस मौके पर निजी चिकित्सक सुखवीर सिंह गेट ने कहा कि टाउन का राजकीय जिला चिकित्सालय पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बनने वाला था। दो बार 6 व 9 मंजिला भवन निर्माण के संबंध में प्रोजेक्ट भी बने। यह सब कुछ होने के बाद भी अब यह चर्चा चल रही है कि जंक्शन में संगरिया बाइपास पर जहां राजकीय मेडिकल कॉलेज बन रहा है वहीं मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध 500 बेड का हॉस्पिटल बनेगा। यह तर्कसंगत नहीं है।