नई दिल्ली
श्रीलंका के क्रिकेटर भानुका राजपक्षे ने अचानक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार (पांच जनवरी) को श्रीलंकाई क्रिकेट को एक पत्र भेजा। 30 साल के भानुका ने 23 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। श्रीलंका के लिए दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा उनके इस फैसले से काफी हैरान हुए। उन्होंने भानुका से फैसले पर विचार करने के लिए कहा है।
भानुका ने संन्यास लेते हुए अपने पत्र में लिखा, “मैंने एक खिलाड़ी, पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है। पितृत्व और संबंधित पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए यह निर्णय ले रहा हूं।” राजपक्षे ने श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने दोनों वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 89 और 18 टी20 में दो अर्धशतकों की मदद से 320 रन बनाए।