Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रीराम अन्नक्षेत्र मन्दिर में आज से बहेगी राम नाम की धारा

  • आयोजन से पूर्व मन्दिर से निकली ध्वजा के साथ शोभा यात्रा
    श्रीगंगानगर।
    बजरंग बली की लाल रंग की ध्वजा वाहनों पर लगाए सैकड़ों लोग और गुंजता श्रीराम जय राम जय राम का नारा व बड़े ध्वज पर होती फूलों की वर्षा और स्वागत के लिए जगह-जगह मौजूद लोग। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला श्री अन्न क्षेत्र राम मंदिर से निकली ध्वजायात्रा में। मौका था सूरतगढ़ रोड, राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित अन्नक्षेत्र श्री राम मंदिर में मंदिर में सोमवार से शुरू हो रहे अखंड रामनाम संकीर्तन का। संकीर्तन की शुरूआत सोमवार सुबह राम दरबारए, हनुमान दरबार और अन्नपूर्णा माता के दरबार के पूजन से होगी। जानकारी अनुसार यह यात्रा सूरतगढ़ रोड स्थिति मन्दिर परिसर से शुरू होकर सूरतगढ़ रोड, शिव चौक, गौशाला रोड होते हुए यह उधमसिंह चौक और वहां से कोडा चौक तथा मुख्य बाजार होते हुए वापस मंदिर परिसर में विसर्जित हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। जिसमें लगभग 100 से अधिक दुपहिया वाहन सवार शामिल हुए। मन्दिर के मुख्य सेवादार अभय शंकर स्वामी ने बताया कि नौं दिवसीय सियाराम जय-जय सियाराम के अखण्ड राम-नाम संकीर्तन का आरंभ 26 सितम्बर सोमवार प्रात: 11.15 बजे होगा। इसके बाद दो दो घंटे की छ: पारियों में अलग-अलग सेवादारो की मंडलियां राम-नाम संकीर्तन करेंगी। इसमें करीब आठ बच्चियों की मण्डली भी विशेष रूप से बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। संकीर्तन के दौरान रोजाना सायं 7.15 बजे आरती की जाएगी तथा सवमनियों व माता अन्नपूर्णा की कढ़ाई का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए आयोजन के दौरान सुबह व शाम लगातार अटूट भंडारा लगाया जाएगा।