श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में बुधवार शाम को हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर कर दिए हैं, जिनमें से एक TRF का शीर्ष कमांडर मेहरान यासीन साल्ला है। श्रीनगर के जामलाता निवासी मेहरान ने ही पिछले दिनों स्कूल प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और एक अन्य कश्मीरी पंडित टीचर को निशाना बनाया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह के मुताबिक, एनकाउंटर में ढेर किए गए दोनों अन्य आतंकियों की पहचान पुलवामा निवासी मंजूर अहमद और कुलगाम निवासी बासित अहमद डार के तौर पर की गई है।