Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रीडूंगरगढ़ के गांव में लाखों की चोरी:कार में सवार होकर आए पांच युवक तीस लाख रुपए के जेवरात ले गए, नगदी पर भी हाथ साफ किया

बीकानेर

बीकानेर के लोडेरा गांव में शुक्रवार देर रात एक घर में सेंधमारी करके चोर करीब तीस लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। मजे की बात है कि परिजन घर के बाहर ही सो रहे थे और चोर अंदर से चार महिलाओं का सोने चांदी का सारा सामान लेकर चले गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदप्रकाश ने भास्कर को बताया कि बजरंग पुत्र गणपतराम गोदारा के घर पर चोरी हुई है। एक कार में सवार होकर ये लोग पहुंचे थे। कार में पांच लोग सवार थे, घर के अंदर घुसकर वहां रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपए लेकर फरार हो गए। सुबह दस बजे तक तो परिवार ये पता लगाने में ही जुटा था कि सोने-चांदी के क्या जेवरात निकल गए हैं। पुलिस ने भी चोरी हुए सामान का मूल्य अभी नहीं बताया है। माना जा रहा है कि लाखों रुपए के जेवरात चोर ले गए हैं।