Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रीगंगानगर हाइवे पर झुग्गी-झोंपड़ी वालों को 1 माह में शिफ्ट करने का अल्टीमेटम, प्रशासन ने प्लाॅटिंग शुरू की

बीकानेर

प्रशासन को श्रीगंगानगर रोड पर झुग्गी-झोंपड़ी वालों को एक माह में शिफ्ट करना होगा। कमिश्नर की ओर से अल्टीमेटम मिलने के बाद करणी इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाटिंग कर दी गई है जहां 256 परिवारों को बसाया जाएगा। करीब दो माह से श्रीगंगानगर हाइवे पर सड़क के दोनों ओर झुग्गी-झौंपड़ी बनाकर बसे सैकड़ों परिवारों को शिफ्ट करने की मशक्कत की जा रही है।

काम में देरी को देखते हुए कमिश्नर नीरज के. पवन ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए एक माह में शिफ्ट करने के लिए कहा है। उसके बाद यूआईटी ने करणी इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाटिंग का काम शुरू कर दिया है। रहने के लिए 10 बाई 15 और 10 बाई 10 के प्लाॅट चिह्नित किए जा रहे हैं। परिवार में ज्यादा सदस्य होने पर बड़ा साइज दिया जाएगा। पानी-बिजली की व्यवस्था कर दी है। सर्वे में 256 परिवारों को चिह्नित किया गया है जिन्हें श्रीगंगानगर हाइवे से हटाकर करणी इंडस्ट्रियल एरिया में बसाना है। अगर वहां जगह कम पड़ी तो यूआईटी शेष परिवारों को बीछवाल हैडवर्क्स के पास बसाएगी। श्रीगंगानगर हाइवे पर जमे लोगों में ज्यादातर लूणकरणसर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, पंजाब के लोग हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल ने शिफ्टिंग के लिए 12 मार्च को कमेटी गठित की थी जिसे सर्वे ओर बसाने के लिए जगह फाइनल करने का काम सौंपा था।