सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के चलते रेलवे द्वारा आंशिक रूप से रद्द की गई श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गाड़ी का 1 मार्च को फिर से ऋषिकेश तक संचालन शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में यह गाड़ी सहारणपुर तक ही संचालित की जा रही है। इस कारण हरिद्वार या ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों का सहारणपुर से गाड़ी बदलनी पड़ रही है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 1 मार्च को श्रीगंगानगर से तड़के 4.20 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 3.10 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। इस मार्ग पर जहां-जहां गाड़ी का पूर्व में ठहराव और समय निर्धारित किया गया था। उसमें किसी प्रकार परिवर्तन नहीं किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14711 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस एक मार्च को दोपहर 1.25 बजे रवाना होगी और रात 00.10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। गाड़ी संचालन के साथ ही रेवल ने डिब्बों की अवसंरचना में भी परिवर्तन किया है। जिसके बाद अब इस गाड़ी में 1 सैकण्ड एसी, 5 बर्थ एसी,5 द्वितीय शयनयान,4 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित 17 डिब्बे होंगे। रेलवे द्वारा गाड़ी के डिब्बो में बढ़ोतरी से सावन के महीने के अलावा समय- समय पर होने वाले स्नान आदि के अवसर पर लेकर हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट न मिलने से होने वाली परेशानी से काफी हद तक राहत मिलेगी। इससे ने केवल श्रीगंगानगर बल्कि पंजाब क्षेत्र की जनता को भी राहत मिलेगी।