श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर में पुलिस ने गुरुवार को चोरी की 8 बाइक समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। जिले के कई इलाकों से बाइक चोरी की।
पुलिस को इस साल 25 जून को देवनगर के संजय दास पुत्र रामदास ने शिकायत दी थी। संजय ने बताया था कि उसने अपनी बाइक मोती पैलेस के सामने खड़ी की थी। पैलेस के सामने से ही उसकी बाइक चोरी हो गई। जांच टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर पुरानी आबादी में सुखवंत सिनेमा के पास गांधी बस्ती निवासी मोनू सैन (18 ) पुत्र राजू सैन को गिरफ्तार किया। उसके साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर आठ चोरी की बाइक बरामद की है।