Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रीगंगानगर के सुशील दामडी सहित 37 अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक स्तर पुरस्कार वितरण समारोह वर्ष 2020-21 मंगलवार को आयोजित किया गया। इसमें श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन की हैल्थ यूनिट के चीफ फार्मासिस्ट सुशील दामडी सहित सहित चिकित्सा से जुड़े 37 अधिकारी कर्मचारी सम्मानित किए गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पी.के. सामंतराय ने उत्तर पश्चिम रेलवे चिकित्सा विभाग के 37 अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किये। कोविड प्रोटोकोल के चलते जयपुर (स्थानीय) को छोड़कर सभी मंडल व यूनिट के पुरस्कृत होने वाले कर्मचारी इस पुरस्कार समारोह में आभासी (वर्चुअल) रूप में शामिल हुए और उनको संबंधित मण्डलों पर ही पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह के अंत में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक द्वारा उद्बोधन में सभी का उत्साहवर्धन किया गया तथा आगामी संभावित कोविड थर्ड वेव के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने के लिए निर्देशित किया। समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक, चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उ.प.रे. जयपुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *